हर रोज़ दुनियामें न जाने कितनी ऐसी घटनाएँ होती हैं जिनके बारे में सुनकर हंसने को मन करता है। पूरी दुनिया हजारों क़िस्म के अजूबों से घिरी हुई है जिसका ताजा उदाहरण है ये खबर जो कि न्यूयार्क से आई है। जिसमें 19 साल की छात्रा ने अपने पड़ोसी के घर से रात में आने वाली तेज आवाजों से परेशान होकर एक चिठ्ठी ही लिख डाली।

दरअसल 19 साल की जेनी लेवीनी, जो कि एक यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं, अपने पड़ोसी (रूम नंबर 333) के घर से आने वाली आवाजों से बहुत परेशान थीं। तमाम कोशिशों के बावजूद जब उसके पड़ोसी के बेडरूम से आने वाली आवाजें कम नहीं हुई थीं तो उसने एक मजाकिया अंदाज में चिठ्ठी लिखी और पड़ोसी के घर के दरवाजे पर छोड़ आयी।

1 2
No more articles