बाजार में 2000 रुपए लीटर दूध मिल रहा है। लेकिन गाय, भैंस, बकरी और  ऊंटनी का नहीं बल्कि गधी का। चौंक गए ना आप लेकिन ये सच है। बेंगलुरु में इन दिनो गधी के दूध की बहुत मांग हैं, एक चम्मच दूध की कीमत 50 रुपए है।

खास तौर पर नवजात बच्चों की मां बाप तो गधी के दूध के लिए कुछ भी करने को तैयार बैठें हैं। माना जाता है, गधी का दूध शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ता है जिससे आज कल फैलते जा रहे गंभीर रोग से बचा जा सकता है।

विशाखपट्न्नम में तो लोग एक कप दूध के लिए 200 रुपए तक देने को तैयार हैं।कहा जा रहा है की गधी का दूध मां के दूध के जितना पोष्टिक और हेल्थी है। इसमें लाइसोजाइम तत्व पाया जाता है जो प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है।

No more articles