जूते का कंटेनर खोला तो उसमें जूते की जगह एक लड़का निकला। क्या आप सोच सकते हैं कि यह कैसे मुमकिन है? लेकिन ठीक ऐसा ही हुआ है जब जूतों के कंटेनर में से एक 22 साल का जीता जागता लड़का निकला।
कोई कंटेनर में एक्सपोर्ट क्वालिटी के लेडिज जूते थे, जिन्हे न्यूयॉर्क भेजा जाना था। लेकिन जब उस कंटेनर को खोला गया तो सभी के होश उड़ गए। उस कंटेनर में 22 साल का एक जिंदा लड़का बंद था।घटना नवी मुंबई के नवा शेवा इलाके की है। मीरा रोड स्थित जूतों की एक फ़ैक्ट्री से ये कंटेनर चला था।उस फ़ैक्ट्री में काम करने वाला एक मजदूर गलती से कंटेनर में ही सो गया था, और कंटेनर के कर्मचारियों ने गलती से उसे कंटेनर के अंदर ही बंद कर दिया था।
ये कंटेनर जब नवा शेवा बंदरगाह के कस्टम ऑफ़िस पर पहुंचा तो वहां के अधिकारियो ने पाया कि कंटेनर के अंदर से दरवाज़ा पीटने की आवाज़ आ रही है।दरवाज़ा खोलकर युवक को बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि युवक का नाम फ़ार्रूख अहमद सिद्दीकी है।