दुनिया के किसी भी गैस स्टेशन पर साफ साफ लिखा होता है कि आग को दूर रखें। इतना ही नहीं पेट्रोल या गैस भरवाते समय इंजन तक बंद करने का आदेश होता है। लेकिन चीन के एक गैस स्टेशन पर एक अलग ही घटना देखने को मिली। एक बाइक सवार पेट्रोल भरवाने आता है, भरवाने के बाद सनक में आकार उसने माचिस की तीली जलाकर अपनी ही बाइक के टंकी में डाल दी। उसकी इस हरकत को एक पेट्रोल पम्प की महिला कर्मचारी ने जैसे ही देखा उसने तुरंत ही आग बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर उठा लिया। लेकिन इससे पहले वो आग बुझा पाती, उस बाइक सवार ने बाइक को पीछे की तरफ पलट दिया जिससे टंकी का सारा पेट्रोल बाहर आ गया और आग और भी विकराल हो गयी।

बाइक वाले की सनक यहीं पर ही खत्म नहीं हुई। आग लगाने के बाद राइडर उस आग में कूद गया। पम्प पर मौजूद बाकी कर्मचारी तभी आग की तरफ दौड़े और उस बाइक सवार को आग से बाहर खींच कर निकाला। हालांकि राइडर के खुद ही आग में कूदने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। कर्मचारी बिना अपनी जान की परवाह किए ही बाइक को खींचकर फ्यूल मशीन से दूर ले गए ताकि स्टेशन सुरक्षित रहे।

No more articles