अनोखा बकरा है ये। क्या आपने कभी ऐसे बकरे के बारे में सुना है जिसके दोनों कानों पर खुदा का नाम लिखा हो, जी हां राजस्थान के धौलपुर जिले के सैपऊ के नबाब कस्बे में एक मुस्लिम परिवार में पल रहा बकरा लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोगो के लिए यह बकरा किसी चमत्कारी बकरे से कम नही है।
दरअसल इस बकरे के दोनों कानों पर खुदा का नाम लिखा हुआ है जो की उर्दू या अरबी भाषा में है। घर वाले बताते है कि यह बकरा अल्लाह की बंदगी में आया है, यही नही ये बकरा दुसरे बकरों की तरह घास नही बल्कि ड्राई फ्रूट खाता है और नहाता भी डव साबुन से है। इस बकरे को देखने के लिए लोगो की भीड़ लगी रहती है। बकरे के इस अनोखेपन के कारण घर मौहल्ले और गांव में यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार फिरोज खान के घर जन्मा यह बकरा 17 महीने का है और घर वाले बकरे को अपने परिवार के सदस्य के रूप में पाल रहे है।