मौके पर मौजूद कुछ महिलाओं ने बताया कि गर्भवती महिला का दर्द बढ़ने लगा तो वह सड़क पर ही लेट गई। इसके बाद महिलाएं उसे किसी तरह बैंक के अंदर ले गई, परंतु जब तक उसने कतार में ही बच्चे को जन्म दे दिया था। बताया गया है कि बैंक अधिकारियों को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने एम्बुलेंस को भी फोन किया था। महिला और उसका बच्चा स्वस्थ्य बताया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गरीब और शारीरिक रूप से कमजोर महिला पिछले तीन दिन से बैंक के चक्कर लगा रही थी, लेकिन उसका नंबर आने से पहले ही हमेशा कैश खत्म हो जाता था । तीन महीने पहले उनके पति जसमेर नाथ की मृत्यु हुई है।

इसके बाद सरकारी मदद के तौर पर उनके खाते में कुछ रुपये जमा हुए थे। जिन्हें निकालने वह शुक्रवार को दोपहर झींझक कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में अपनी सास के साथ दोपहर बारह बजे से लाइन में लगी थीं।

1 2
No more articles