खुली हवा में घूमना किसे नहीं पसंद होता है तो वही कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हे खुले में हलका होना और भी ज़्यादा पसंद होता है। जी हां महाराष्ट्र के एक गांव में शौचालय होने के बावजूद भी लोग खुले में शौच करने पर अड़े हुए हैं। और तो और शौचालय का इस्तेमाल तिजोरी के रूप में कर रहे हैं।

source

source

चौंकिए नहीं यह सच है महाराष्ट्र के नंदूबार के ग्रामीण इलाके के लोग अपने टॉइलेट का इस्तेमाल लॉकर के रूप में कर रहे हैं। इनका ऐसा कहना है की इतनी सुंदर चारदीवारी का उपयोग गंदे कामों के लिए नहीं करना चाहिए।

source

source

केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालय में गांववाले अपनें कीमती समान रख रहे हैं और खुद खुलें में शौच करने जा रहे हैं। कपैसिटी बिल्डिंग एक्सपर्ट योगेश कोलापकर ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में टॉइलट ही कंक्रीट से बना एकमात्र कंस्ट्रक्शन होता है।

source

source

जिसका प्रयोग शौच के लिए ही करें क्योंकि खुले में शौच उनके स्वास्थय को नुकसान पहुंचा सकता है। लेकिन कई बार समझाने के बाद भी लोग खुले में शौच करना नहीं छोड़ रहे हैं।

Courtesy: LAFDATV

 

No more articles