कस्टोडियन, सिक्यॉरिटी गार्ड्स और अन्य कर्मचारी लगातार कई दिन तक काम कर रहे हैं। कई बार तो ये लोग नहा भी नहीं पाते, इन लोगों के पास देश के 2 लाख से ज्यादा एटीएम में नोट पहुंचाने की जिम्मेदारी है। कैश मैनेजमेंट कंपनी एसआईएस सिक्यॉरिटी में ड्राइवर के तौर पर काम करने वाले विकास पांडे ने कहा, ‘काम का दबाव चार गुना बढ़ गया है। इसके चलते मैं बीते 4 दिनों से घर नहीं गया हूं।’ उन्होंने कहा, ‘इसके बाद भी मुझे गर्व है कि मैं ऐसा काम कर रहा हूं, जिससे ब्लैक मनी खत्म हो सकेगा। मैं अपने परिवार से फोन पर बात कर लेता हूं और फैमिली के लोग भी मेरे साथ हैं।’
1 2