2. महाराष्‍ट्र का हिवरे बाजार 

महाराष्‍ट्र के अहमद नगर जिले में स्‍थित एक गांव ऐसा है जिसे ‘विलेज ऑफ मिलिनेयर’ भी कहा जाता है। इस गांव में 60 से भी ज्‍यादा लोग ऐसे हैं जो करोड़पति हैं। यह देश का इकलौता गांव हैं जहां करोड़पतियों की संख्‍या सबसे अधिक है। बताते हैं कि इस गांव को खुशहाल और संपन्‍न बनाने का श्रेय पोपटराव पवार को जाता है, जो साल 1990 में इस गांव के सरपंच चुने गए थे। पवार ने गांव में शराब कारोबार पर बैन लगवा दिया। इस पर खर्च होने वाली कैपिटल का निवेश उन्‍होंने रेन-हार्वेस्‍टिंग और कैटल फॉर्मिंग में कराया। बस यहीं से इस गांव का विकास तेजी से हुआ। इस समय यहां पर पर कैपिटा इनकम 30 हजार रुपये से भी ज्‍यादा है।

1 2 3 4
No more articles