कान्हा नेशनल पार्क : मृत मिले बाघ से गायब से शरीर के कई अंग

कान्हा नेशनल पार्क : मृत मिले बाघ से गायब

कान्हा नेशनल पार्क : मृत मिले बाघ से गायब से शरीर के कई अंग । मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में बाघों की मौतो का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। शनिवार देर शाम वन विभाग के कर्मियों को एक बाघ का शव मिला। बाघ के शव की हालत देखकर उसके शिकार किए जाने की आशंका जताई जा रही हैं। नेशनल पार्क में पिछले एक साल में एक तेंदुआ समेत आठ बाघों की मौत हो चुकी हैं।

बाघों के लिए दुनिया भर में मशहूर कान्हा नेशनल पार्क में लगातार हो रही बाघों की मौत ने पार्क प्रबंधन के तमाम इंतजामों की पोल खोलकर रख दी है। हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी बाघ की मौत पर पार्क प्रबंधन खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहा है।

1 2
No more articles