जान पर खेलकर डूबते युवक को दी नई जिंदगी। ये खबर मध्यप्रदेश की जहां पानी में डूब रहे आदमी की जान बचाने के लिए एक युवक ने अपनी जान की बाजी लगा दी। हुआ यूं की एक आदमी नहर पर बने पुल को बाइक से पार करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन पानी का बहाव ज़्यादा होने के कारण वह अपना संतुलन खो बैठा और पानी में बहने लगा। तभी पुल के दूसरे तरफ खड़े एक युवक ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए, तेज बहाव में भी करीब 200 मीटर तक तैरकर उसे बचा लिया।
इसे भी पढ़िये- गुजरात के इस युवक में मिला दुनिया का अनोखा ब्लड ग्रुप
जोरदार बारिश से शहर की ग्वालटोली पुलिया तक पानी आ गया था और पानी का बहाव भी तेज था। तभी शहर के अजीत जैन बाइक के साथ पुलिया पार करने की कोशिश करने लगे और इसी कोशिश के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वो बाइक सहित पानी में जा गिरा। लेकिन गनीमत यह रही की वही पास खड़े मोहम्मद साकिर पठान ने पानी में तैरकर उसकी जान बचा ली।
मोहम्मद साकिर ने करीब 200 मीटर तक तैरकर अजीत जैन की जान बचाई। उन्होंने जैन को जैसे-तैसे बाहर निकाला।
यह हादसा अजीत की नासमझी के कारण हुआ था। लोगो के लाख माना करने के बावजूद भी अजीत नहीं माना और पुल पार करने लगा जिसकी वजह से यह हादसा होते होते बचा। इस घटना के बाद केंट पुलिस अजित को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी।