आजकल स्कूलों की फीस की अगर बात की जाए तो आधे से ज़्यादा कमाई तो बच्चों की फीस भरने में ही खत्म हो जाती है। लेकिन एक स्कूल ऐसा भी है जो फीस लेने के बजाय पर्यावरण संरक्षण के ऊपर ध्यान दे रहा है और इसीलिए बच्चों के अभिभावकों से फीस के बदले वृक्षारोपण करवाता है। जी हां छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर क्षेत्र में प्रकृति के संरक्षण के लिए एक नई पहल सामने आई है। स्कूल प्रशासन फीस लेने की जगह लोगों को पौधों लगाने का अनुरोध कर रहां है। हालांकि ऐसा सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है जो अपने बच्चों का शिक्षा शुल्क जमा कर पाने में असमर्थ हैं।