अभिभावक भी इस पहल से खासे खुश हैं क्योंकि महज एक पेड़ लगाने से ही उनके बच्चों को अंग्रेज़ी माध्यम में अच्छी शिक्षा मिल रही है। स्कूल प्रशासन के द्वारा ऐसा सख्त़ निर्देश भी है कि अगर वो पौधा सूख जाता है तो अभिभावकों को दूसरा पौधा लगाना होगा। अब तक कुल सात सौ पौधे लगाये जा चुके हैं। ये संभव ही इसलिए हो पाया है क्योंकि शिक्षा पर कोई फाइनेंसियल पाबंदियां नहीं हैं।

1 2 3
No more articles