एक न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अलीगढ के ख़ैर थाना क्षेत्र के नहरौला गांव निवासी पूरन शर्मा के पास पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्होंने नसबंदी करवा ली। उन्हें किसी ने बताया कि नसबंदी करवाने पर सरकार दो हज़ार रुपए दे रही है। यह सुनकर पैसे की ख़ातिर अपनी पत्नी की नसबंदी करवाने के लिए अस्पताल गए। हालांकि, उनकी पत्नी मूक-बधिर हैं, इस वजह से डॉक्टर ने उनकी पत्नी की नसबंदी करने से इनकार कर दिया और पूरन को ही नसबंदी कराने की सलाह दी। डॉक्टर की सलाह मान कर पूरन ने अपनी नसबंदी करा ली।

 

1 2
No more articles