मथुरा में पंचायत ने एक अजीब फरमान सुनाया है। जिसे जानकर आपको हैरानी जरूर होगी। पंचायत ने फैसला लिया है कि अगर कोई लड़की रास्ते में फोन पर बात करती नजर आती है तो उस पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। पंचायत का मानना है कि ऐसा करने से अपराधिक मामलों पर अंकुश लगेगा।

गोवर्धन क्षेत्र के गांव मडोरा में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को एक पंचायत बुलाई गई। इसमें ग्रामीणों ने भी अपनी बात रखते हुए जैसा अपराध वैसी सजा देने की बात रखी। पंचों ने भी इन सुझावों पर गौर करते हुए फैसले लिए। टटलूबाजी(ठगी), जुआ, शराब, गोकशी पर 11 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक का अर्थदंड का फैसला पंचों ने लिया तो लोगों ने भी इस पर सहमति जताई।

पंचायत में निर्णय लिया गया कि अगर अपराध हुआ तो उसके लिए अलग-अलग समितियां गठित की जाएंगी। पंचायत में पंचों ने यह भी निर्णय लिया कि यदि कोई लड़की रास्ते में फोन पर बात करती हुई मिली तो उसपर 21 हजार का जुर्माना लगेगा। ग्राम प्रधान मडोरा उस्मान ने कहा कि गांव में किसी प्रकार का अपराध नहीं होने दिया जाएगा।

No more articles