कैसे घुसपैठ करते हैं आतंकी, सेटेलाइट तस्वीरें

कैसे घुसपैठ करते हैं आतंकी, सेटेलाइट तस्वीरें

मध्य रात्रि को आतंकवादियों ने बीएसएफ के गश्ती वाहन को निशाना बनाते हुए आरपीजी गोले दागे, जिसके बाद वहां में आग लग गई। बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि मुस्तैद बीएसएफ जवानों ने आग पर काबू पाते हुए आतंकवादियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। बीएसएफ पाकिस्तानी सीमा की तरफ से संदिग्ध गतिवधियों के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स के समक्ष जल्द ही कड़ा विरोध दर्ज कराएगी।

इस बीच कठुआ से अखनूर सेक्टर तक 192 किलोमीटर लंबी सीमा पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक डी के उपाध्याय ने आज कहा कि आतंकवादियों को उनकी ही भाषा में सख्त जवाब दिया जाएगा।

1 2 3
No more articles