दुर्गा मां की मूर्ति के लिए इस्तेमाल होती है खास मिट्टी, यह है मान्यता

puja-sree-bhumi

एक अन्य मान्यता बारे कहा जाता है कि नारी ‘शक्ति’ है और अगर वह कहीं गलत है तो उसके पीछे समाज और वक्त की खामियां रही होंगी। इसलिए उन्हें सम्मान देने के लिए ऐसा किया जाता है। एक और मान्यता है कि दुर्गा मां ने अपनी भक्त वेश्या को वरदान दिया था कि तुम्हारे हाथ से दी हुई गंगा की चिकनी मिट्टी से ही प्रतिमा बनेगी। उन्होंने उस भक्त को सामाजिक तिरस्कार से बचाने के लिए ऐसा किया।

पहले दुर्गापूजा मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल में मनाया जाता था, लेकिन अब यह पूरे देश में मनाया जाने लगा है और हर जगह मूर्तियों में सोनागाछी की मिट्टी का इस्तेमाल होता है। एक मूर्ति के सेट में माता दुर्गा, शेर, भैंसा और राक्षस एक प्लेटफॉर्म पर तैयार किए जाते हैं, जबकि मां सरस्वती, लक्ष्मी माता, श्री गणेश और कार्तिकेय की मूर्तियां इसके साथ होती हैं।

कारीगर बताते हैं कि पहले तो कारीगर या फिर मूर्ति बनवाने वाले सेक्स वर्कर्स के घरों से भिखारी बनकर मिट्टी मांग कर लाते थे, लेकिन अब इसका कारोबार होने लगा है। इस मिट्टी की कीमत 300 से 500 रुपए बोरी तक पहुंच गई है।

1 2
No more articles