सिर्फ छाते बेचकर कमा डाले 30 लाख रूपये

इसी सोच के साथ प्रतीक ने डिजाइनर छातों का बिजनेस शुरू किया। मार्केट से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद प्रतीक ने बिजनेस का विस्तार शुरू किया। प्रतीक ने देश के लीडिंग ई-कॉमर्स कंपनियों के वेबसाइट के जरिए अपना छाता बेचना शुरू किया। स्नैपडील, फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसे कंपनियों पर रजिस्टर्ड सेलर बनने के बाद प्रतीक के बिजनेस ने रफ्तार पकड़ ली कभी 500 छाते बेचने में प्रतीक को 3 महीने का समय लगा था, लेकिन इन कंपनियों पर रजिस्टर्ड होने के बाद इनके सेल्स में 40 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। बिजनेस जम जाने के बाद प्रतीक ने अब एक्सपेंशन पर जोर देना शुरू किया।

ई-कॉमर्स से मिल अच्छे रिस्पॉन्स के बाद प्रतीक ने ‘चिकी चंक’ नाम से अपनी कंपनी बनाई। अपनी कंपनी की बेवसाइट के जरिए अब बिजनेस और ज्यादा आने लगा। आज इनकी कंपनी केवल ई-कॉमर्स से एक दिन में 400 से ज्यादा छाते बेचती है। कंपनी ने पिछले दो साल में 30 लाख से ज्यादा के छाते बेचे हैं। आने वाले साल में कंपनी की योजना 30 नए स्टोर्स खोलने की है।

1 2
No more articles