फ्रांस के नाइस शहर में हुए आतंकी हमले की पूरी दुनिया निंदा कर रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। ओबामा ने कहा है कि ये एक ‘भयानक आतंकी वारदात’ है और अमेरिकी लोगों की ओर से मैं इस हमले की निंदा करता हूं क्योंकि ये एक भयानक आतंकी हमला प्रतीत हो रहा है जिसमें दर्जनों बेकसूर लोग हताहत हुए हैं’। साथ ही राष्ट्रपति ओबामा ने 70 से ज्यादा लोगों की जान लेने वाले इस हमले जांच और इसके जिम्मेदार लोगों को कानून के कटघरे तक लाने में फ्रांस की मदद की पेशकश की है। दूसरी तरफ भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी ट्विटर पर इस घटना को शर्मसार बताते हुए हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई है। विदेश दौरे पर गए भारतीय प्रधानमंत्री ने इस घटना को बेहद अफसोसजनक करार दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि “दुख की इस घड़ी में भारत अपने फ्रांसिसी भाई बहनों के साथ है और उसे भी इस घटना से पीड़ा हुई है”। दुनिया के सभी बड़े नेता इस समय फ्रांस की घटना की निंदा कर रहे हैं जिसने फिर से पूरी दुनिया को आईएस के खूंखार चेहरे की हकिकत बयां की है।

No more articles