कुछ लोग इतने ज़िंदा दिल होते हैं कि अपना काम उनको काम नहीं बल्कि एक खेल की तरह लगता है। अपने काम को काम ना समझ कर एक खेल की तरह लिया जाए तो काम काम नहीं लगता बल्कि उसे करने में दुगना मज़ा आता है। ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोश्ल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कोलकाता का एक ट्रैफ‍िक पुल‍िसवाला एक अनोखे अंदाज़ में ट्रैफिक कंट्रोल कर रहा है।  यह पुल‍िसकर्मी माइकल जैक्‍सन स्‍टाइल में यातायात को न‍ियंत्रित करता हैं। 59 साल के ट्रैफ‍िक पुलिसकर्मी ‘अशोक गुप्‍ता’ के डायरेक्‍शन देने के अंदाज से इतना तो पक्‍का है क‍ि आप गाड़ी में बैठे-बैठे बोर तो नहीं हो सकते हैं। ब्राइट ऑरेंज जैकेट में जब वो एक दिन में 12 घंटे अपनी स्टिक से यातायात को घुमाते हैं तो न चाहते हुए भी एक बार जरूर हंस उठते हैं।

दाएं या बांए जब भी इन्‍हें ट्रैफि‍क को रोकना होता है तब यह माइकल स्‍टाइल में डांसिंग मूव्‍स करते हैं। यह लोगों के मनोरंजन का भी एक बेहद जुदा स्‍टाइल है। इस बारे में जब उनसे पूछा गया क‍ि वे ऐसा क्‍यों करते हैं तो उनका कहना था क‍ि लोगों के चेहरों पर हंसी लाने का यह उनका अलग तरीका है। इससे यातायात भी व्‍य‍वस्थित होता है और उनका अंदाज भी यादगार बन जाता है। हालांकि इसके पहले भी चेन्‍नई के एक ट्रैफ‍िक पुल‍िस का यातायात काे कंट्राेल करने का यह स्‍टाइल देखने काे मिला था।

No more articles