पेप्‍सी और कोका कोला में मिलें जहरीले पदार्थ

पेप्‍सी और कोका कोला में मिलें जहरीले पदार्थ

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, एआईआईएचपीएच ने डीटीएबी के चेयरमैन जगदीश प्रसाद को इस टेस्ट से जुड़े सभी रिजल्ट कुछ दिन पहले ही सौंपे हैं। इससे पहले इस संस्थान ने विभिन्न स्वास्थ्य वर्धक दवाओं के नमूनों में भी हेवी मेटल्स पाए जाने की पुष्टि की थी।
जहां कोल्ड ड्रिंग में किसी भी प्रकार के हैवी मेटल्स के डाले जाने की अनुमति नहीं है, वहीं इस टेस्ट में क्रमश: 0.029मिग्रा/लीटर, 0.011 मिग्रा/ली, 0.002 मिग्रा/ली, 0.017 मिग्रा/ली और 0.028मिग्रा/ली, एंटीमोनी, लेड, कैडमियम, क्रोमियम और डीईएचपी पेप्सी के प्रोडक्ट में मिले। इसके साथ ही कोका कोला में 0.006 मिग्रा/ली, 0.009 मिग्रा/ली, 0.011 मिग्रा/ली, 0.026 मिग्रा/ली और 0.026 मिग्रा/ली पूर्वोक्त भारी पदार्थ पाए गए हैं।

1 2
No more articles