एक रूपए नहीं मिलने पर सरकारी डॉक्टर सस्पेंड। आए दिन सरकारी अस्पताल से जुड़े किस्से सुर्खियों में रहते हैं। ज्यादातर लोग सरकारी अस्पतालों में सही इलाज ना मिल पाने की वजह से नाराज रहते हैं लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि सिर्फ एक रूपए के लिए कोई सरकारी डॉक्टर सस्पेंड हो सकता है। जी हा ऐसा ही कुछ हुआ है राजधानी के एक अस्पताल में जहां इलाज न होने पर मरीज ने एक रुपए रजिस्ट्रेशन फीस वापस मांग ली। अस्पताल प्रशासन टरकाया तो वह पांच किलोमीटर दूर सीएमओ ऑफिस एक रुपए मांगने पहुंच गया। उसका कहना बस यह था कि मेरा इलाज नहीं हुआ है तो पर्ची कटवाने का एक रुपए वापस मिलना चाहिए। पूरा मामला समझने पर संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस को फोन कर फटकार लगाते हुए संबंधित डॉक्टर और कर्मचारियों को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles