देश में जब से नोटबंदी लागू की गयी है तब से पूरे देश के लोग कैश की मार झेल रहे हैं। घंटों बैंकों की लाइनों में लगने के बावजूद भी अपने पैसे ना मिलने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में एक एक पैसा बहुत ही सोच समझ कर खर्चना पड़ रहा है। लेकिन अब इस दिक्कत का हल निकालने के लिए ई – कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने अपनी नई सर्विस Cash@Home लॉन्च की। इस सर्विस के तहत कंपनी लोगों के घर तक 2000 रुपए की डिलिवरी करेगी। यह ऑर्डर स्नैपडील ऐप के जरिए ही किया जा सकेगा।
 आपको बता दें कि इस फैसिलिटी का फायदा उठाने के लिए आपको अपने फोन में स्नैपडील एप इंस्टॉल करना होगा। यह एप्लीकेशन लोकेशन के आधार पर यह चेक करेगी कि आपके घर के नजदीकी एटीएम में कैश है या नहीं। स्नैपडील के मुताबिक, अगर नजदीकी एटीएम में कैश है तो आपको पुश नोटिफिकेशन और एसएमएस नोटिफिकेशन आएगा और आपके सामने ऑर्डर पेज खुल जाएगा।
1 2
No more articles