हाल ही में कादरी मस्जिद के पास हुई पंचायत में सभी ने तय किया कि शादी और किसी अन्य फंक्शन में बैंडबाजा या डांस पार्टी अब नहीं बुलाई जाएगी क्योंकि इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता। प्रधान ने प्रस्ताव रखा कि गांव का जो व्यक्ति यह नियम तोड़ेगा उसके यहां कोई दावत खाने नहीं जाएगा। इसका सभी ने समर्थन कर दिया।
इमामों ने कहा कि वह डांस पार्टी और बैंड बाजा लाने वाली बारातों के दूल्हे का निकाह नहीं पढ़ाएंगे। पंचायत में यह भी तय हुआ है कि जिसकी लड़की की शादी है, वह लड़के वालों से खुद ही गांव में डांस पार्टी और बैंड बाजा लाने को मना करेगा। वह मना नहीं कर पाया तो जिम्मेदारी उसी की होगी। शादी और अन्य प्रोग्राम में डांस पार्टी आम होती जा रही है।