गैलेक्सी नोट 7 लेकर प्लेन में चढ़े, तो पकड़ लेगी पुलिस

गैलेक्सी नोट 7 लेकर प्लेन में चढ़े, तो पकड़ लेगी पुलिस

गैलेक्सी नोट 7 लेकर प्लेन में चढ़े, तो पकड़ लेगी पुलिस। बार-बार आ रही सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोनों में आग लगने की रिपोर्ट्स के मद्देनजर अमेरिका में परिवहन विभाग ने एक आपातकालीन आदेश जारी करके विमानों में ये र्स्माटफोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यात्री व चालक दल के सदस्यों पर विमान में सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन ले जाने को लेकर प्रतिबंध लगाने संबंधी आदेश कल जारी किया गया था जो आज दोपहर ईडीटी से लागू होगा। आदेश में कहा गया है कि अमेरिका के भीतर या देश में आने वाले या देश से जाने वाले विमानों में ये फोन नहीं ले जाए जा सकेंगे और न ही उन्हें विमानों में ले जाए जाने वाले बैगों में पैक किया जा सकेगा।

विभाग ने कहा है कि इन फोनों के साथ यात्रा करने की कोशिश करने वाले यात्रियों से फोन जब्त तो किए ही जाएंगे साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।सैमसंग ने बैटरी के निर्माण में चल रही खामीयों का हवाला देते हुए 25 लाख स्मार्टफोन वापस ले लिए थे सैमसंग ने अपने एक बयान में कहा है कि वह ग्राहकों को प्रतिबंध के बारे में जानकारी देने के लिए विभाग के साथ मिलकर काम कर रहा है। कंपनी ने नोट 7 के ग्राहकों से भी अपील की है कि वे अपने फोन सेवा प्रदाता एवं खुदरा स्टोर में जाकर अपने फोन के पैसे वापस ले लें या अपने फोन बदल लें।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles