रिलायंस के डिजिटल स्टोर के अलावा अब गली-मोहल्लों में जियो सिम लोगों को दिए जा रहे हैं। बहुत कम रीटेलर फ्री में, लेकिन ज्यादातर पैसे लेकर सिम उपलब्ध करा रहे हैं। 200 से 1000 रुपए में सिम बिक रहा है। कुछ रीटेलर ऐसे हैं जो सिम फ्री में दे रहे हैं लेकिन उसे ऐक्टिवेट करने के लिए पैसे मांग रहे हैं। यही नहीं, जिनके पास कूपन कोड नहीं हैं, उन्हें किसी और के कूपन कोड के नाम पर सिम दिए जा रहे हैं।
एनबीटी के अनुसार, जगह के हिसाब से रेट अलग हैं। देवली और संगम विहार जैसे इलाकों में 100 से 200 रुपए में कूपन कोड दिए जा रहे हैं। द्वारका जैसे एरिया में कूपन कोड देने के लिए 200 से 300 रुपए वसूले जा रहे हैं। फ्री इंटरनेट और कॉलिंग के चक्कर में लोग आसानी से इतने पैसे दे रहे हैं।
जानकारों का कहना है कि जियो के ऐप डिलीट करके फिर से डाउनलोड करने पर नया कोड जेनरेट हो जाता है, लेकिन कई लोगों ने बताया कि ऐसा हो नहीं रहा।