अगर फोर्ब्स ऑफ़ ऑल-टाइम वेलथीएस्ट 2008 की मानें तो हैदराबाद के निज़ाम मीर साहब आज तक के पाँचवे सबसे बड़े रईस माने जाते हैं वहीँ बिल गेट्स को 20वें नंबर पर रखा गया है। 1930 से 1940 तक 136 अरब की सम्पति के साथ निज़ाम साहब उस समय के दुनियाँ के सबसे बड़े रहीश थे जो 4 अरब की कीमत के 185 कैरेट के हीरे को एक पेपर वेट के रूप में प्रयॊग करते थे।

1 2 3 4 5
No more articles