भारतीय सेना ने विस्फोट कर 3 आतंकियों को किया ढेर

भारतीय सेना ने विस्फोट कर 3 आतंकियों को किया ढेर, दिखिए वीडियो । सेना  ने आतंकियों की घुसपैठ को नाकामयाब करते हुए 3 आतंकियों को किया ढेर किया। कश्मीर के अनंतनाग जिले के हुसनपोरा आरवानी में 48 घंटे तक चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने उस मकान को उड़ा दिया जहां आतंकी छिपे थे। मकान से दो आतंकियों के जले हुए शव बरामद किए गए।

पुलिस ने शिनाख्त के लिए डीएनए सैंपल लिया है। मारे गए आतंकियों के शवों को इन इलाकों के बुजुर्गों को सौंप दिया गया। जनाजे में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान देश विरोधी नारेबाजी की गई। कुछ देर के लिए हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया गया।

उधर, पुलिस द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि बुधवार को जानकारी मिली थी कि इलाके के मुश्ताक अहमद गनई के घर में 2 से 3 आतंकी छिपे हुए हैं। मुश्ताक लश्कर का ओजीडब्ल्यू है जो न केवल उन्हें पनाह बल्कि सभी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाता करता था।

1 2
No more articles