नवजोत सिंह सिद्धू क्रिकेट के पीच पर अपने बल्ले से जिस प्रकार धूल चटाने में माहिर थे उतने ही माहिर वो राजनीति की पीच पर विरोधियों को चारों खाने चित करने में भी हैं। लेकिन बीजेपी के तेज तरार नेता और बीजेपी से राज्यसभा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी से राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि काफी दिनों से बीजेपी से नाराज चल रहे सिद्धू जल्द ही बीजेपी से भी इस्तीफा दे सकते हैं। अमृतसर से सांसद रह चुके सिद्धू को बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया था और उनकी जगह अरुण जेटली को मैदान में उतारा था। तभी से सिद्धू बीजेपी से नाराज चल रहे थे। ऐसे में अचानक राज्यसभा से सिद्धू ने अपना इस्तीफा देकर पंजाब की राजनीति को गर्मा दिया है क्योंकि अगले साल पंजाब में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में शानदार वक्ता कहे जाने वाले सिद्धू पंजाब की राजनीति में काफी असर डाल सकते हैं। दूसरी तरफ ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि सिद्धू जल्द ही आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। दूसरी तरफ कयास ये लगाए जा रहे हैं कि ‘आप’ भी सिद्धू को पंजाब के अगले चुनाव में पार्टी के मुख्यमंत्री के तौर पर उतारना चाहती है। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू बीजेपी से विधायक हैं और उन्होंने भी कई बार बीजेपी छोड़ने की धमकी दे चुकी हैं।

No more articles