सस्ती दवाइयों की दुकान खोलना आपके लिए पहले से ज्यादा मुनाफे का सौदा होगा। सरकार हर महीने की होने वाली दवाइयों की सेल पर आपको 20 फीसदी कमिशन देगी। अगर आप ही महीने 1 लाख रुपए की दवा सेल कर देते हें तो आपके अकाउंट में 20 हजार रुपए आ जाएंगे। मुनाफे की कोई लिमिट तय नहीं है। हर माह जितनी सेल होगी, कमिशन के रूप में उतना मुनाफा आपको होगा। पहले सरकार की ओर से दवाइयों की बिक्री पर 15 फीसदी ही कमिशन मिलता था।
अगली स्लाइड में जानिए कौन खोल सकता है जनऔषधि सेंटर