हाथ की नस लगा दी दिमाग में, दिमाग हो गया कम्प्यूटर!

हाथ की नस लगा दी दिमाग में, दिमाग हो गया कम्प्यूटर!

हाथ की नस लगा दी दिमाग में, दिमाग हो गया कम्प्यूटर! आपने अभी तक कई तरह की सर्जरी के बारे में सुना होगा, लेकिन लखनऊ के पीजीआई के डॉक्टर्स ने एक ऐसा कमाल कर दिखाया जिसे देखकर सभी हैरान है। दरअसल संजय गांधी पीजीआई ने संजय गांधी पीजीआई के विशेषज्ञों ने एक तीस साल की महिला के दिमाग के अंदर दो बाईपास सर्जरी कर उसे स्वस्थ कर दिया।

दरअसल महिला को ब्रेन हैमरेज हुआ था। उसके दिमाग में रक्तस्त्राव हो रहा था। इसे “ज्वाइंट एन्यूरिच्म” कहते हैं। दिमाग में इस जगह पर सर्जरी संभव नहीं थी। विशेषज्ञों ने हाथ की नस निकाल कर कैरोटेड ऑर्टरी और दिमाग की मिडिल सेरीब्रल ऑर्टरी के बीच जोड़ बाईपास बना दिया।

बाईपास से दिमाग में रक्त की आपूर्ति सामान्य हो गई। साथ ही दिमाग को पूरा खून मिले इसके लिए एक और बाईपास सर्जरी की जिसमें दिमाग के सुपीरियर टेम्पोरल ऑर्टरी को मिडिल सेरिब्रलम ऑर्टरी से जोड़ दिया जिससे लो ब्लड फ्लो संभव हुआ।

1 2
No more articles