आखिर क्यों मेंगलुरु में हो रही है हनुमान जी की यह तस्वीर वायरल ?

hanum

मेंगलुरु में इन दिनों हनुमान जी की एक तस्वीर ज़ोरों-शोरों से वायरल हो रही है। इस तस्वीर ने अब एक स्टिकर का रूप ले लिया है और यह स्टिकर कैब्स, ऑटोरिक्शा, बड़ी गाड़ियों से लेकर प्राइवेट गाड़ियों पर लगा देखा जा सकता है।

मेंगलुरु के रहने वाले करण आचार्य ने बताया कि उन्होंने हनुमान का यह चित्र अपने दोस्तों के कहने पर बनाया था। उनको अंदाजा भी नहीं था कि यह चित्र स्टिकर का रूप लेकर इतना फेमस हो जाएगा। पिछले महीने जब करण बेंगलुरु गए तो वहां हर दूसरी गाड़ी पर अपना बनाया हुआ स्टिकर देख कर वह चौंक से गए। करण ने कहा, ‘मेरे दोस्तों ने बताया कि मेरा चित्र बहुत फेमस हो गया है। लेकिन जब मैंने अपनी आंखों से देखा तो मैं सरप्राइज्ड था।’

करण ने बताया, ‘गणेश चतुर्थी के लिए मुझे कुछ स्केच बनाने थे। मैंने हनुमान का स्केच बना कर भेज दिया। मुझे पता नहीं था कि वह स्केच कर्नाटक में वायरल हो जाएगा।’

1 2
No more articles