ऐसे में जरूरी है कि जब भी आप विदेश यात्रा के लिए निकलें, तो सारे दस्तावेजों को पहले से तैयार कर लें। यदि पासपोर्ट पर स्पाउस का नाम नहीं लिखा है, तो शादी के सबूत को अपने साथ में रखें। यदि आपके पास में मैरिज सर्टिफिकेट नहीं है, तो हलफनामा या शादी की तस्वीरों के साथ ही अन्य सबूत साथ में रखें। ऐसे ही कुछ मामलों में लोग ट्रांजिट वीजा नहीं लेते हैं और हवाई किराया कम देखकर टिकट बुक कर लेते हैं।
1 2