दुनिया में सभी होटलों की अपनी अपनी एक थीम होती है। थीम के अनुसार ही वहाँ खाना परोसा जाता है। ऐसे ही थीम का एक रेस्तरां खुला है पंजाब के लुधियाना में जहां दो भाइयों ने मिलकर एक पुरानी एयर बस को रेस्टोरेंट का रूप दे दिया है। जिसके साथ अब लोग विमान में खाना खाने का मज़ा उठा सकेंगे। इस रेस्टोरेंट का नाम है ‘हवाई अड्डा’। इसे कबाड़ हो चुके एयर बस 320 से तैयार किया गया है।

180 लोगों की क्षमता वाला यह विमान 4 बड़े ट्रकों में दिल्ली से लुधियाना लाया गया है। इसको वापस एक साथ जोड़ने और रेस्तुअर्न्त का ढांचा देने में कई इंजिनियर्स ने मिल कर मेहनत की है। ये सब करने में पूरे 4 महीने लगे। हालांकि इस विमान में केवल 70 लोगों के बैठने का ही इंतेजाम किया गया है।

1 2
No more articles