हांसीपुर चुनार गांव की विभा का सपना सच हुआ और उन्हें एक बेटी हुई। उसके नामकरण के लिए विभा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा। इसके एक सप्ताह बाद एक फोन आया जो कि प्रधानमंत्री का था। उन्होने फोन कर विभा और भरत को बधाई दी और कहा कि इस बच्ची का नामकरण वैभवी रखें, इसमें माता और पिता दोनों का नाम है।’ यह बात जब उन्होंने अपने गांव में बताई कि प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया है और प्रधानमंत्री ने उनकी बेटी का नामकरण किया है, तो किसी को यकीन नहीं हुआ। इससे बच्ची की मां मायूस हो गई। उन्हें लोगों को विश्वास दिलाने की उम्मीद खत्म होती लग रही थी। तभी दो दिन बाद पीएमओ से फोन आया, तब उन्होंने सारी बात बताई। जिसके बाद पीएमओ की तरफ से इस किसान परिवार को खत भी मिला।
1 2