उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान 11 फरवरी को शुरू हो रहे हैं। चुनाव से ठीक एक महीने पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स ने 839 में से 836 उम्मीदवारों से जुड़ी एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें सभी राजनीतिक दलों में आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों की भरमार है। बता दें, चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों ने राज्य को अपराध मुक्त कराने का दावा किया है।

वहीं हाल ही में उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह ने सपा सरकार को कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि अगर सपा सरकार में गुंडाराज है, माफियाओं का आतंक है। बीजेपी को यूपी से गुंडाराज का खात्मा करना है, ताकि बहन-बेटियों की सुरक्षा की जा सके। उन्होंने कहा की सरकार आने पर सभी गुंडों को जेल भेजा जाएगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

1 2
No more articles