जेम्स बांट की प्याज काट दी पान मसाला कंपनी ने

मैं अपनी तस्वीर का पान मसाला कंपनी द्वारा अपने विभिन्न उत्पादों को सही ठहराने के लिए अनधिकृत और छलपूर्वक उपयोग किए जाने से बहुत निराश हूं । भारत में ऐसे उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए मैं कभी सहमति नहीं देता जो किसी के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है । ब्रॉसनेन को बताया गया था कि उत्पाद में सभी प्राकृतिक चीजें होंगी, तंबाकू, सुपारी व कोई अन्य हानिकारक चीजें नहीं होंगी ।

1 2
No more articles