क्या आप रेल के दाम में प्लेन की सवारी करना चाहेंगे ? अगर हां तो 25 जुलाई से एयर इंडिया लेकर आया है अब तक का सबसे शानदार ऑफर।

एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने रविवार (24 जुलाई) को नई स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम में एक ही दिन के लिए कहीं जाने और उसी दिन वापस आने वालों के लिए खास ऑफर है। इसमें सेम डे को डिपार्चर और रिटर्न करने वाले के लिए टिकट सस्ते कर दिए गए हैं। ऑफर में लगभग सभी बड़े शहरों को जोड़ा गया है। इस ऑफर से उन लोगों को फायदा होगा जो एक ही दिन में कहीं जाकर काम खत्म करके वापस आना चाहते हैं। यह खासकर बिजनेसमैन लोगों के लिए है। घूमने फिरने वालों के लिए इस स्कीम का कोई मतलब नहीं है।

ऑफर में दिल्ली से मुंबई जाने-आने की टिकट 10 हजार रुपए कर दी गई है। ऐसे में बाकी एयरलाइंस से तुलना की जाए तो लगभग 3 हजार रुपए बचाए जा सकते हैं। साथ ही कई जगहों पर तो आप 5 हजार रुपए में भी जाकर वापस आ सकते हैं। कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बैंगलूरू जाने के किराए में भी कमी की गई है।

क्या है शर्त: इस स्कीम का फायदा उठाने की शर्त बस यही है कि जिस दिन आप जाएंगे उसी दिन AIR INDIA की फ्लाइट पकड़कर आपको वापस आना होगा। अगर ऐसा नहीं किया गया यानी आपने जाने की टिकट कल की करवाई और वापस आप परसों आ रहे हैं तो ऑफर का फायदा आपको नहीं मिलेगा।

कब से शुरू: इस स्कीम की शुरुआत 25 जुलाई यानी सोमवार से कर दी जाएगी। स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए www.airindia.in पर जाना होगा। वहीं से टिकट बुक की जा सकती है। 1800 180 1407 पर कॉल करके भी स्कीम के बारे में पता किया जा सकता है।

No more articles