दिल्ली के 400 करोड़ के टैंकर घोटाले में ऐंटी करप्शन ब्रांच ने अब पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को नोटिस भेजा है। एसीबी ने अपने इस नोटिस में शीला दीक्षित को 26 अगस्त को पूछताछ करने के लिए बुलाया है। गौरतलब है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ही टैंकर घोटाले में शीला दीक्षिक के खिलाफ जांच कराई थी। केजरीवाल की इस जांच में पाया गया कि साल 2012 में शीला सरकार ने पानी की सप्लाई के लिए 385 स्टेनसलेस स्टील टैंकरों को किराए पर लेने के लिए प्राइवेट कंपनी को फायदा पहुंचाया। जिसमें उन्होंने शीला सरकार पर 400 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था। लेकिन जांच के काफी दिन बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर बीजेपी ने केजरीवाल पर शीला को बचाने का आरोप लगाया।

बीजेपी की इस शिकायत के बाद एएसबी ने आप सरकार के जलबोर्ड मंत्री कपिल मिश्रा से भी पूछताछ किया था और अब एएसबी ने शीला दीक्षित को पूछताछ के लिए तलब किया है। शीला दीक्षित ने माना कि उन्हें एएसबी का नोटिस मिल गया है और वो अपना पक्ष रखने के लिए जरूर हाजिर होंगी। हालांकि उन्होंने पूरे मामले को उनके खिलाफ आप सरकार की राजनीति बताया है।

No more articles