इस सरकारी निवास पर दो सीएम की हो चुकी है अकाल मृत्यु, तीसरा रहने को नही है तैयार

 

इस सरकारी निवास पर दो सीएम

इस सरकारी निवास पर दो सीएम की हो चुकी है अकाल मृत्यु, तीसरा रहने को नही है तैयार, आज हम आपको एक ऐसे सरकारी निवास के बारे में बताने जा रहे है जिसे भूतिया माना जाने लगा है, यहां पर कोई भी मंत्री नही रहना चाहता है। अरुणाचल प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री का सरकारी घर शापित मान लिया है। आगे से कोई भी सीएम यहां नहीं रहेगा।

इसे अंधविश्वास का आधार बताया जा रहा है कि इन सात साल में अरुणाचल प्रदेश के पांच सीएम बदल चुके हैं। 60 करोड़ रुपए की लागत से यह बंगला महज सात साल पहले ही तैयार हुआ था। आपको बता दें कि पूर्व सीएम कलिखो पुल ने भी यहीं आत्महत्या की थी। खौफ का आलम यह है कि मौजूदा मुख्यमंत्री पेमा खांडू अभी तक यहां शिफ्ट नहीं हुए।

इस घटना के ठीक दो महीने बाद बंगले का एक कर्मचारी भी वहां पर बगल के एक कमरे में छत से लटका हुआ पाया गया था। इसके अलावा इस बंगले पर रहने वाले दो सीएम दोरजी खांडू और जरबोम गामलिन की भी अकाल मृत्यु हो गई थी।

1 2
No more articles