चुम्बन प्रेम, उत्तेजना एवं उत्साह दर्शाता है। अक्सर लोग चुम्बन के समय कुछ ऐसी गल्‍तियां कर बैठते हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए। आप उन गलतियों से बच सकते हैं।

डकार ना लें

किस करते वक्त डकार से बचना चाहिए। अगर आपने डकार ले ली तो पार्टनर से झगड़ा तय है। रोमांस गायब हो जाएगा। अगर आपने कुछ ऐसा खाया हो, जिसकी गंध अप्रिय हो, तब तो परिणाम और भी अधिक गंभीर हो सकते हैं ।

kiss

जीभ बाहर ना रखें

किस करते वक्त जीभ का बाहर होना थोड़ी दिक्कत कर सकता है। लिहाज़ा पहले पार्टनर का इंतज़ार करें उसके बाद जीभ से फोर प्ले शुरु करें।

दूर ना हटें

जब आप किस करना ही चाहते हैं तो आखिर आप दूर क्यों हटना हटना चाहेंगे ? इससे आपका पार्टनर नाराज़ हो सकता है और वो उसके प्रति, आपके आकर्षण के बारे में गलत अनुमान भी लगा सकता है।

kiss

किस के समय कठोरता ना लाएं

अपने साथी को सांस लेने का अवसर देना ज़रूरी है। ऐसे व्यक्ति का चुम्बन लेना, जो अपने साथी को काट ले या फिर कष्ट दे, बहुत ही अजीब है। इसे धीरज के साथ बड़े आराम से करें।

बेकार के चुटकलों से बचें

यह, खासकर पुरुषों का, मूड खराब करने का कारण बन सकता है। लतीफ़े आपके पुरुष-साथी का जोश एवं रोमांच का स्तर गिरा देते हैं ।

No more articles