दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं होता। ज़रूरत होती है तो उसे संभव बनाने के लिए जज़्बे और इंटेलिजेंसी की। और इस बात को साबित कर दिखाया है एबाल क्रुज कोबरे नामक इस शख्स ने, जिसने कोहरे के अंदर से पानी निकालकर अपने इलाके में पानी की किल्लत को दूर किया है। पेरू के लीमा में रहने वाले एबल के इस आविष्कार ने 250 से ज्यादा परिवार को पानी की आवश्यकता को पूरा किया है। BBC की माने तो पेरू में रहने वाले व्यवसायी एबल का कहना है कि जो पानी ठीक उनके सामने था वो उसे देख नहीं पा रहे थे।

कोहरे से पानी बनाने के लिए एबल ऊंचे स्थान पर 10 से ज्यादा कपड़े के नैट लगाए हैं, जो कोहरे को सोंख लेते हैं। फिर पाइपों के जरिए ये पानी टंकियों में इकट्ठा किया जाता है, जो कि झुग्गियों में रहने वाले 250 परिवारों के काम आता है। खैर ये पानी पीने के लायक तो नहीं है, लेकिन फसलों या घर के और कामों के लिए ये पानी उपयुक्त है।

No more articles