आज कल इंटरनेट की दुनिया में हर चीज़ स्मार्ट बनने लग गईं हैं। स्मार्ट फोंस के बाद अब मार्केट में स्मार्ट बल्ब भी कंपनियों ने उतारे हैं। इसके अलावा बहुत सारी कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स में इंटरनेट कनेक्टिविटी दे रही हैं, ताकि वे एक-दूसरे से ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ के जरिए कम्यूनिकेट कर सकें। इससे यूजर्स को भी इन डिवाइसेज को अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन से कंट्रोल करने की सुविधा मिल जाती है। मगर ताजा रिसर्च में सामने आया है कि वायरलेस स्मार्ट टेक्नॉलजी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। स्मार्ट लॉक्स से लेकर स्मार्ट लैंप तक हैक किए जा सकते हैं। हैकर्स एलईडी लाइट को हैक करके तो रोशनी का ऐसा झिलमिलाता हुआ पैटर्न सेट कर सकते हैं कि लोगों को मिरगी के दौरे तक पड़ सकते हैं।
रिसर्चर्स ने एक रिपोर्ट में कहा है कि उन्होंने वायरलेस टेक्नॉलजी में एक खामी का पता लगाया है। लाइट, स्विच, लॉक और थर्मोस्टैट जैसे ‘स्मार्ट होम’ वाले डिवाइसेज इस खामी की वजह से हैक किए जा सकते हैं। इजरायल के तेल अवीव के पास स्थित वीज़मन इंस्टिट्यूट ऑफ सायंस और कनाडा के हैलीफैक्स की डलहौजी यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने इस खामी का पता लगाया है।