कमाल का है तकिया दिलाएगा खर्राटों से निजात । आजकल ज़्यादातर लोग खर्राटों की समस्या से परेशान रहते है खर्राटे की आवाज से न सिर्फ दूसरे की नींद में खलल पड़ती है बल्कि कई बार यह आपकी निंदा का भी कारण बन जाते हैं। खर्राटों को रोकने और कम करने के लिए दुनिया भर में तरह-तरह के उपाय खोजे गये। लेकिन इससे छुटकारा पाने के तरीके वे समझ नहीं पाते कि कैसे इससे निजात पाया जाए।
खर्राटे से परेशान लोगों को ध्यान में रखते हुए ही वैज्ञानिकों ने ऐसी स्मार्ट तकिया तैयार किया है जो खर्राटों की आवाज पहचानकर खर्राटे लेने वाले व्यक्ति को आराम से जगा देता है। इस स्मार्ट तकिए के भीतर माइक्रोफोन फिट हैं जो खर्राटों के वाइब्रेशन को पहचानकर खर्राटे लेने वाले व्यक्ति को उठाता है।
1 2