हर जियो ग्राहक को अब 31 मार्च 2017 तक फ्री डाटा मिलेगा। नए जियो ग्राहकों को चार दिसंबर से 31 मार्च तक डाटा, वॉयस, वीडियो मुफ्त मिलेगा जियो सिम की होम डिलीवरी शुरू होगी। लोगों ने जियो को जबरदस्त समर्थन दिया लेकिन प्रतिद्वंदी ऑपरेटरों ने नहीं। हम दूसरे ऑपरेटरों से एंटी कंपटीटिव बर्ताव का सामना कर रहे हैं, सहयोग नहीं मिला। प्रशासन ने दखल दिया है और इंटर कनेक्टिविटी देने को कहा है। मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं।
हर रोज जियो के 6 लाख नए ग्राहक बने। जियो में भी मोबाइल पोर्टेबिलिटी होगी। जियो सबसे तेजी से बढ़ने वाली टेक्नोलॉजी कंपनी है। न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में। रिलायंस जियो पहले तीन माह में फेसबुक, व्हाट्स एप्प के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़ी। इस लिहाज से यह सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रौद्योगिकी कंपनी बन गई। जियो के 5 करोड़ उपभोक्ता हुए। जियो पर भरोसे के लिए आप सभी का शुक्रिया।