कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं जिन्हें हम अपनी जान से भी ज़्यादा संभालकर रखते हैं। दिन में कम से कम 10 बार उन चीजों को निहारते हैं, उन्हें सँजो कर रखते हैं। लेकिन ज़रा सोचिए ऐसे में अगर वो चीज़ आपसे टूट जाए या गुम हो जाए तो अप पर क्या बीतेगी। यकीनन आपको ऐसा लगेगा कि जैसे आपकी जान किसी ने आपसे मांग ली है। लेकिन अब आपको इसकी फिक्र करने की कोई ज़रूरत नहीं है। क्योंकि आपकी ज़रूरत की चीजों को आपकी भावनाओं को ध्यान में रख कर अब ऐसे मेटेरियल से तैयार किया जाएगा जो टूटने के बाद फिर से जोड़ी जा सकेंगी।
आपके चहते गेजेट्स को फ्लेक्सिबिलिटी के साथ बनाए रखने का तरीका वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला है। दरअसल यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की जोसेफ वांग नैनोइंजिनियरिंग लैब इस समस्या के सॉल्युशन पर काम कर रही है। यहां वैज्ञानिकों ने एक ऐसी इंक बनाई है जिसमें मैग्नेटिक पार्टिकल हैं। अगर इस इंक से किसी कपड़े या डिवाइस को प्रिंट किया जाता है और इंक कहीं से भी टूटती है तो सभी पार्टिकल मैग्नेटिक होने की वजह से एक-दूसरे को आकर्षित करने लगेंगे और टूटा हुआ हिस्सा जुड़ जाएगा। इस इंक में निओडायमियम मैग्नेट का इस्तेमाल किया गया है जो हार्ड ड्राइव औऱ रेफ्रिजेरेटर की मैग्नेट में पाया जाता है।