एक शौध के मुताबिक खुद से जुड़ने वाली इस स्याही से तीन मिलीमीटर तक के कई टूटे हुए हिस्से केवल 50 मिलीसेकंड में रिपेयर हो जाते हैं। वैज्ञानिकों ने ऐसे स्मार्ट कपड़े तैयार किए हैं जिनमें सेंसर फिट किए जाते हैं । लेकिन इनकी वजह से कपड़े भारी और सख्त हो जाते हैं। स्टडी के लेखक अमय बंडोडकर ने कहा, ‘हम ऐसे पहने जा सकने वाले डिवाइस बनाना चाहते हैं जो बिल्कुल मानव त्वचा जैसे स्ट्रैचेबल हों और इनमें खुद से रिपेयर होने की क्वॉलिटी भी हो। इसी तरह, हम इस इंक का इस्तेमाल प्रिंटेड इलैक्ट्रॉनिक में करना चाहते हैं।’ पारंपरिक रूप से जो सेल्फ हीलिंग मटीरियल बनाए जाते हैं उनमें कैमिकल रिएक्शन का प्रयोग किया जाता है जिसके लिए बाहरी कारकों जैसे गर्मी की जरूरत होती है। साथ ही, इस प्रक्रिया में बड़े क्रैक्स को रिपेयर करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वहीं, मैग्नेटिक इंक को जोड़ने के लिए किसी बाहरी कारक जैसे गर्मी, रोशनी या किसी अन्य कैमिकल की जरूरत नहीं पड़ती।

इस इंक की सबसे खास बात यह है कि इसकी कीमत बहुत ही किफ़ायती है।  बंडोडकर के मुताबिक, 10 डॉलर की इंक से सैकड़ों छोटी डिवाइस बनाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस इंक से सोलर पैनल से लेकर मेडिकल इम्प्लांट करने वाली डिवाइस भी बनाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि अगर आप अपनी त्वचा पर कोई प्रिंटेड डिवाइस पहने हुए हैं और वह किसी कारण से टूट जाती है तो अब आपको उसे फेंकने की जरूरत नहीं है बल्कि कुछ ही समय में वह अपने आप जुड़ जाएगी।

1 2
No more articles