बचपन में जब किसी सरकस या फिर किसी मेले में जादू देखते हुए हमेशा आपके मन में यही सवाल आया होगा कि आखिर नाज़ुक सी रस्सी इतनी सख्त कैसे हो जाती है? या फिर लड़की के सिर से खोपड़ी कैसे अलग हो जाती है। हालांकि वो उनके हाथ की सफाई होती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसा जादू दिखाने वाले हैं जिसे देख कर आपका सर घूम जाएगा। इन तसवीरों में दिख रहे इन नालों को देखिये। हवा में जिस तरह से ये लटके हुए हैं उन्हें देख कर यह अंदाज़ा लगाना बेहद मुश्किल है कि आखिर ये टीके हुए कहाँ हैं। खास बात यह है कि इन नलों का पानी कभी ख़त्म नहीं होता और न ही वो कंटेनर भरता है जिसमें ये पानी गिर रहा होता है।
1 2