दरअसल इस गिरते पानी के बीच में कांच का एक पाइप होता है। वो पाइप एक तरफ से पानी की मोटर से जुड़ा होता है और दूसरी तरफ़ नल से जुड़ा होता है। ये नल इस पाइप पर ही टिका होता है। जब मोटर चलती है, तो पानी पाइप से ऊपर जाता है और नल से टकरा कर वापस गिरता है। यही कारण है कि न पानी खत्म होता है और न ही कंटेनर भरता है।
1 2