दुनिया में जितने देश हैं उससे भी कहीं ज़्यादा हैं उनकी दक़ियानूसी मान्यताएं। हद तो तब हो जाती है जब लोग अपनी क़ाबीलियत की तुलना ईश्वर से करने लगते हैं। इटली में एक गाँव के लोगों ने भी कुछ ऐसा ही किया है। विगल्लेना नाम का यह गांव इसलिए अजीब हैं क्योंकि यहां कभी सूरज ही नही निकलता और इस बात का हल निकालते हुए कि यहां रहने वाले लोगों ने अपना ही सूरज बना लिया।